जीवन शैली की तलाश
एक ऐसी जीवन शैली की तलाश होनी चाहिए जो बहुत सरल, सहज और आर्थिक रूप से सस्ती हो. यह जीवन शैली होगी, धर्म नहीं. यानि उसमे सुविधानुसार परिवर्तन किया जा सके. वह रूढ़, कट्टर नहीं होनी चाहिए. यह प्रकृति से कन्धा मिलाकर चले. सबसे बड़ी बात यह संभव होनी चाहिए.
जीवन के सभी रूपों में आइये इसकी तलाश करें.
रघुवंशमणि
No comments:
Post a Comment