Friday, August 31, 2007

डॉ. रामविलास शर्मा सम्मान

डॉ. रामविलास शर्मा सम्मान

अभिमत


डॉ. रामविलास शर्मा आलोचना सम्मान 2005

रघुवंशमणि के आलोचना सम्बन्धी लेखों में जो बात हमें विशेष रूप से आकर्षित करती है वह रचनात्मक ढंग से माक्र्सवादी दृष्टि का विकास है, जिसके आलोक में हम न केवल तत्काल लिखे जा रहे साहित्य, विशेषकर कविता को देखकर समृध्द होते हैं, बल्कि पहले के लिखे साहित्य को भी समझने का एक दृष्टि-विस्तार पाते हैं। इसी तरह चुनी हुई विदेशी आलोचना का जो अनुवाद वे प्रस्तुत करते हैं, वह हमारी दृष्टि और तर्क को बलवती बनाती है। इस तरह समकालीन आलोचना में उनका स्थान मौलिक होता नजर आता है, जो आगे और भी पुष्ट होगा और रामविलास शर्मा की आलोचना पध्दति से और गहराई से जुड़ेगा। इसी को दृष्टि में रखकर उन्हें यह डॉ. रामविलास शर्मा सम्मान 2005 प्रदान किया जा रहा है।

बाँदा, दिनांक 9 अप्रैल 2006

निर्णायक समिति

श्रीप्रकाश मिश्र
पृष्ठपोषक
रा.वि.श.आ.स.


नरेन्द्र पुण्डरीक
संयोजक
रा.वि.श.आ.स.

1 comment:

बोधिसत्व said...

आपको इस सम्मान के लिए बहुत सारी शुभकामनाएं