Thursday, August 02, 2007

बस-4

कविता


बस-4

नानी देखती थी बस
फूटे चश्में से

नाना देखते थे
ऑंखों पर हाथ छा कर

बच्चे दौड़ते थे
बस के साथ-साथ

नाना हो गये खाक
नानी गयीं मर
बच्चे हो गये बड़े

जाने कहाँ खो गयी
वह धूल उड़ाती बस




रघुवंशमणि

1 comment:

A.Ranjan said...

Good poem. Thoda nostalgia hai . Mujhe apna Bachpan yaad aa gaya. Dhanyavad.