Tuesday, August 14, 2007

तितलियाँ

कविता

तितलियाँ


पंख फड़फड़ाती उड़ती हैं तितलियाँ
रोककर अपने पर एकाएक
हो जाती हैं आखों से ओझल

इन्हें पकड़ना कोई कठिन नहीं
अगर ये फूलों पर बैठी हों

मेरे कोट पर आकर बैठ जाती है
मटमैली, सफेद या चमकीली तितली
भूल से या शायद आश्वस्त भाव से

घर नहीं होते तितलियों के
वे फूलों पर ही सो जाती हैं
छत्ते नहीं बनाती हैं शहद के

खुली वादियों में अक्सर
श्रंग बिखेरती हैं तितलियाँ
वतावरएा को खुशनुमा बनातीं


रघुवंशमणि

1 comment:

Harish K. Thakur said...

bahut khoob raghuvansh, tum bhi kya titliyon ke peeche bhaage ho, kitni baar gire, haath aayee kya? bahu khoob, achha sandarbh hai